
नई दिल्ली/मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार मनसे चीफ राज ठाकरे (Raj Thackeray) को आज मुंबई (Mumbai) के लीलावती अस्पताल (Lilawati Hospital) में भर्ती कराया गया है। आगामी बुधवार यानी 1 जून को वे अपने सर्जरी कराएंगे। गौरतलब है कि, इस महीने की शुरुआत में 53 वर्षीय ठाकरे ने कहा था कि उनके घुटने और पीठ की समस्याओं को दूर करने के लिए एक सर्जरी होगी।
गौरतलब है कि मनसे नेता नितिन सरदेसाई ने बीते सोमवार को कहा था कि, “कल लीलावती अस्पताल में उनके कूल्हे की सर्जरी होगी।” गौरतलब है कि राज ठाकरे हाल ही में मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का अल्टीमेटम देकर बड़ी सुर्खियों में थे।
हालाँकि उनका 5 जून को अयोध्या जाने का भी कार्यक्रम था, लेकिन फिलहाल उन्होंने इस योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। राज ठाकरे ने खुद ट्वीट कर इस बाबत जानकारी भी दी थी। उन्होंने ट्वीट किया था कि अयोध्या दौरा फिलहाल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।