corona
Representative Photo

    Loading

    मुंबई: मुंबई (Mumbai) में पिछले दो दिनों में नए कोविड केसेस (New Covid Cases) में गिरावट के बाद सभी ने राहत की सांस ली थी, लेकिन बुधवार को एक बार फिर कोरोना (Corona) उफान पर नजर आया। पिछले 24 घंटे में 67, 339 टेस्टिंग के बाद 16,420 नए  कोविड पॉजिटिव (Covid positive) मिले हैं। जबकि 11 जनवरी को 62, 097 टेस्टिंग करने के बाद 11, 647 और 10 जनवरी को 59242 टेस्ट करने के बाद 13, 648 नए कोविड मरीज मिले थे।

    मंगलवार को मुंबई की पॉजिटिविट रेट 18.75 फीसदी तक पहुंच गई थी, लेकिन बुधवार को यह 24 फीसदी तक पहुंच गई। राज्य में भी एक दिन में कोविड ने बहुत लंबी छलांग लगाई है।

    राज्य में मिले  46,723 नए मरीज

    मंगलवार को राज्य में 34,424 नए केस मिले थे, जबकि बुधवार को राज्य में नए मरीजों की संख्या 46,723 तक पहुंच गई। उक्त आंकड़े बताते है कि कोविड का खतरा टला नहीं है। कोविड मरीजों की संख्या बढ़त के साथ बीमारी से मरनेवालों की संख्या में इजाफा हुआ है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 32 लोग की मृत्यु हुई है, जिसमें से 7 मृत्यु मुंबई में दर्ज की गई है।

    राज्य में ओमीक्रोन 86 नए मरीज

    राज्य में ओमीक्रोन के 86 नए मरीज मिले हैं। इसमें 21 केस मुंबई से मिले हैं और कुल मरीजों की संख्या 627 हो गई है। इसी के साथ राज्य में कुल मरीजों की संख्या 1,367 तक पहुंच गई है, जिसमें 734 मरीज ठीक हो कर घर लौटे चुके हैं।