99 Rs में मिलेगी मूवी की टिकट, 13 अक्टूबर को मनाया जाएगा ‘नेशनल सिनेमा डे’

Loading

  • अधिक ऑडियंस सिनेमाघरों तक पहुंचाने के लिए लिया फैसला
  • पिछले साल 65 लाख लोग फिल्म देखने पहुंचे थे थिएटर 
मुंबई: मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमआईए) ने गुरुवार को घोषणा करते हुए कहा कि आनेवाले 13 अक्टूबर (13 October) को ‘नेशनल सिनेमा डे’ (National Cinema Day) के रूप में मनाया जाएगा। इसके लिए देशभर के सिनेमाघरों ने साथ आने का फैसला लिया है। जहां 13 अक्टूबर के दिन सभी फिल्में मात्र 99 रूपए (Movie tickets at Rs 99) में प्रदर्शित की जाएंगी। 
 
एमआईए द्वारा जारी बयान में कहा गया कि पिछले वर्ष ‘नेशनल सिनेमा डे’ पर करीब 65 लाख लोग फिल्म देखने थिएटरों में पहुंचे थे और ऐसे में इस वर्ष भी इसे धूमधाम से मनाया जाएगा। उनका उद्देश्य है कि अधिक से अधिक ऑडियंस सिनेमाघरों में आए जिसके लिए उन्होंने एक दिन के लिए टिकट के दाम मात्र 99 रूपए रखे हैं। 
 

इसमें पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपोलिस, मिराज, सिटीप्राइड, एशियन, मुक्ता, ए2, मूवीटाइम, वेव, एम 2 के और डिलाइट सिनेमा एक साथ आए हैं। जिसके करीब 4000 हजार स्क्रीन्स इस फेस्टिवल में हिस्सा लेंगे। एमआईए ने कहा कि ये दिवस उन लोगों के लिए एक मौका है जो लॉकडाउन के बाद अब तक सिनेमाघर नहीं गए। उन्होंने बताया कि 99 का टिकट रेट रिक्लाइनर चेयर और प्रीमियम स्क्रीन फॉर्मेट पर लागू नहीं होगा।