Mumbai Air Pollution, Mumbai, Air, Pollution,Mumbai, Air Pollution, Maharashtra, Delhi Air Pollution
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    मुंबई:  दीवाली (Diwali) की शुरुआत होते ही मुंबई (Mumbai) की वायु गुणवत्ता (Air Quality) बिगड़ने लगी है।  बुधवार को मुंबई की वायु गुणवत्ता 204 एक्यूआई दर्ज (AQI Recorded) की गई है, जो कि खराब के श्रेणी में आता है।  एक्सपर्ट्स की माने तो गुरुवार को भी हवा स्तर और भी खराब हो सकता है। 

    गत वर्ष कोविड और उससे जुड़े प्रतिबंधों के कारण दीपावली का त्योहार ठीक से नहीं मनाया गया।  ऐसे में हवा की गुणवत्ता भी ठीक रही, लेकिन इस बार कोविड कमजोर पड़ गया और सभी प्रतिबंधों को हटा दिया गया है।  ऐसे में लोग पूरे जोश और उत्साह के साथ दीवाली पर्व मना रहे हैं।  वैसे तो बुधवार को शहर में ज्यादा  आतिशबाजी नहीं देखी गई, इसके बावजूद मुंबई की वायु गुणवत्ता खराब रही। 

    शहर में हवा का स्तर खराब 

    वायु की गुणवत्ता पर नजर बनाए रखनेवाली सिस्टम ऑफ एयर क्वॉलिटी ऐंड वेदर फॉरकॉस्टिंग ऐंड रिसर्च (सफर) के मुताबिक, बुधवार को मुंबई की औसतन वायु गुणवत्ता 204 एक्यूआई दर्ज की गई।  तय मानक के अनुसार उक्त आंकड़े यह बताते हैं कि शहर में हवा का स्तर खराब है।  सफर के अनुमान के मुताबिक गुरुवार को मुंबई की वायु गुणवत्ता का स्तर बेहद खराब रहेगा।  लगभग 307 एक्यूआई तक वायु गुणवत्ता का स्तर पहुंच जाएगा।   

    वायु की गुणवत्ता

    • मालाड – 211 एक्यूआई
    • कोलाबा – 318 एक्यूआई
    • चेंबूर – 200 एक्यूआई
    • अंधेरी – 1169 एक्यूआई
    • बीकेसी – 301 एक्यूआई
    • बोरीवली – 149 एक्यूआई
    • मझगांव – 322 एक्यूआई
    • वर्ली- 101 एक्यूआई
    • भांडुप- 108 एक्यूआई

    हवा की गुणवत्ता का पैमाना

    • 0 से 50 एक्यूआई – अच्छा
    • 51 से 100 एक्यूआई – ठीक
    • 101  से 200 एक्यूआई – माध्यम
    • 201 से 300 एक्यूआई – खराब
    • 301 से 400 एक्यूआई – बेहद खराब
    • 400 से ऊपर – गंभीर