Thane Bar Raid
Representative Image

    मुंबई: मुंबई पुलिस की समाज सेवा शाखा ने सोमवार तड़के एक बार (Mumbai Bar Raid) में छापा मारा और 27 लोगों को गिरफ्तार किया तथा 12 महिलाओं को मुक्त कराया। उन्होंने कहा कि छापेमारी इस बात की पुष्टि होने के बाद की गई थी कि बार में अश्लील नृत्य सहित अवैध गतिविधियां की जा रही हैं और बार प्रबंधन ने केवल ज्ञात लोगों के लिए प्रवेश सीमित किया है। 

    उन्होंने कहा, ‘‘हमने 27 लोगों को गिरफ्तार किया और 12 महिलाओं को मुक्त कराया। गलत तरीके से बंधक बनाने और अन्य अपराधों के लिएएमआईडीसी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।”(एजेंसी)