impact of the strict lockdown, the silence in the stations, local went empty

    Loading

    मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना (Maharashtra Corona Updates) का तांडव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आलम यह है कि मुंबई तो कोरोना का हॉट स्पॉट बन गई है। मुंबई में गुरुवार को कोरोना के 20 हजार से अधिक नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद से ही यहां लॉकडाउन की अटकलें तेज हो गई है। माना जा रहा है कि उद्धव सरकार लॉकडाउन (Mumbai Lockdown News) को लेकर आज अंतिम फैसला ले सकती है। 

    ज्ञात हो कि मुंबई में गुरुवार को कोरोना के 20,181 नए केस दर्ज हुए हैं। साथ ही चार मरीजों की जान भी गई है। इससे पहले महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुंबई की मेयर ने कहा था कि अगर यहां कोरोना के डेली मामले 20 हजार के पार जाते हैं तो लॉकडाउन लगाया जा सकता है। 

    वहीं दूसरी तरफ राज्य के स्वास्थ मंत्री राजेश टोपे ने भी कोरोना तांडव के बीच कहा कि मुंबई में लॉकडाउन लगाने को लेकर अंतिम फैसला सीएम उद्धव ठाकरे की करेंगे। मुंबई में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना का इलाज कराकर दो हजार 837 लोग ठीक हुए हैं। जबकि यहां कोरोना के मौजूदा समय में 79 हजार 260 सक्रिय मामले हैं। मुंबई में कोरोना का रिकवरी रेट 88 फीसदी है।