मुंबईकरों को मिली गुड़ी पाड़वा की सौगात, सीएम ने दिखाई मेट्रो 2 और 7 को हरी झंडी

    Loading

    मुंबई: गुडी पाड़वा (Gudi Padwa) पर मुंबईकरों (Mumbaikars) को दूसरी मेट्रो (Metro) की सौगात मिली। शनिवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) ने बहुप्रतिक्षित मेट्रो 2 ए और 7 (Metro 2 and 7) के पहले चरण के संचालन का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया। मेट्रो के आरे स्टेशन पर हुए लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री ठाकरे के साथ उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, नगरविकास मंत्री एकनाथ शिंदे, पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे, उद्योगमंत्री सुभाष देसाई, पालकमंत्री अशलम शेख, मुख्य सचिव मनुकुमार श्रीवास्तव, एमएमआरडीए आयुक्त एसवीआर श्रीनिवास, पूर्व आयुक्त आरए राजीव सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 

    लोकार्पण के बाद समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि हमें किसी काम का श्रेय लेने की जरूरत नहीं है। हमारी सरकार अपना कार्य कर रही है। सारा श्रेय मुंबईकरों को है। सीएम ने कहा मैंने ट्राम और लोकल में भी यात्रा की है। जिस तरह मेट्रो का जाल फैल रहा है, इससे  2031 तक 1 करोड़ लोगों को मेट्रो की आरामदायक यात्रा की सुविधा मिलेगी। 

    इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 4 लाख करोड़: उपमुख्यमंत्री

    उपमुख्यमंत्री मंत्री अजीत पवार ने कहा कि राज्य सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर पर सबसे ज्यादा जोर दे रही है। अगले 3 साल में 4 लाख करोड़ रुपए इंफ्रास्ट्रक्चर विकास पर खर्च किए जाएंगे।नगरविकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई एमएमआर में 337 किलो मीटर मेट्रो का काम हो रहा है। भविष्य में इंट्रीग्रेटेड टिकट सिस्टम लागू होगा। 

     सीएम ने की मेट्रो यात्रा

    शनिवार को मेट्रो 2 ए और 7 का लोकार्पण करने के बाद अपने सहयोगी मंत्रियों के साथ सीएम ने आरे से लेकर कुरार स्टेशन तक मेट्रो से यात्रा की। 

    रात्रि 8 बजे से यात्री परिचालन

    एमएमआरडीए कमिश्नर एसवीआर श्रीनिवास ने बताया  कि शानिवार को रात्रि 8 बजे से यात्रा सेवा की शुरुआत हो गई। इस मेट्रो को लेकर यात्रियों में अच्छा खासा उत्साह है। फिलहाल मेट्रो को 70 किलो मीटर की रफ़्तार से चलाने का निर्णय लिया है। बाद में स्पीड 80 किलो मीटर तक बढ़ाई जाएगी। पहले चरण में कुल 18 स्टेशनों के बीच मेट्रो दौड़ने लगी है। 

    11 मिनट पर मिलेगी मेट्रो 

    11 मिनट की फ्रीक्वेंसी पर मेट्रो ट्रेन उपलब्ध होगी। फ़िलहाल 11 मेट्रो रेक उपलब्ध हैं। आने वाले एक वर्ष में 20 रेक तक मिल जाएंगे। ट्रेन की संख्या बढ़ने के साथ सर्विस और फ्रीक्वेंसी में बढ़ोतरी होगी। अत्याधुनिक तकनीक से लैस मेट्रो कम्युनिकेशन बेस्ड ट्रेन (सीबीटीसी) सिस्टम है। ट्रेन ड्राइवरलेस तकनीक की है, इसके बावजुद ड्राइवर रहेंगे।

    पहला डिब्बा महिलाओं के लिए

    एमएमआरडीए ने परिचालन के लिए 10 महिला सहित 60 चालकों की नियुक्ति की है। दिव्यांग और महिलाओं के लिए अलग व्यवस्था की गई है। ट्रेन का पहला डिब्बा महिला यात्रियों के लिए आरक्षित किया गया है।हर कोच में दिव्यांग के लिए अलग सीट उपलब्ध है। 

    टाइम टेबल का लोकार्पण

    शनिवार को सीएम उद्धव ठाकरे में मेट्रो 2 ए और 7 के टाइम टेबल का लोकार्पण किया। सबेरे 6 बजे से रात 10 बजे तक मेट्रो चलेगी। यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्लेटफार्म स्क्रीन डोर लगाए गए हैं। इससे प्लेटफ़ॉर्म से ट्रैक पर कोई गिर नहीं सकता।

    इन स्टेशनों के बीच दौड़ी मेट्रो

    मेट्रो -2 ए के लिए पहला चरण दहिसर ईस्ट और दहानुकरवाड़ी के बीच और मेट्रो -7 कॉरिडोर और आरे से दहिसर ईस्ट के बीच है। मेट्रो दहिसर ई, आनंद नगर , कंदरपाड़ा, मंडपेश्वर, एक्सर, बोरीवली (वेस्ट), पहाड़ी एक्सर, कांदिवली (वेस्ट) और दहानुकरवाड़ी और आरे, दिंडोशी, कुरार, आकुर्ली, पोइसर, मागाठाणे, देवीपाड़ा, संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान, ओवरीपाडा के बीच दौड़ने लगी।