Photo Credits-File Photo
Photo Credits-File Photo

    Loading

    मुंबई: पिछले दिनों नवी मुंबई, एरोली की एक सामाजिक संस्था लिटिल एंजेल फाउंडेशन (Little Angel Foundation) ने सभी को शिक्षा, अन्न और वस्त्र अभियान के तहत एरोली के कई स्लम इलाकों में भोजन और वस्त्र का वितरण किया। लिटिल एंजिल फाउंडेशन की फाउंडर प्रियंका बोबडे बताती हैं कि उनके एनजीओ का मुख्य उद्देश्य ‘सभी के लिए शिक्षा’ मुहैया कराना है।

    समाज के वंचित वर्ग को शिक्षित बनाकर उन्हें गरीबी के दुष्चक्र से मुक्त कर एक बेहतर भविष्य देना है ताकि उनका सामाजिक जीवन हमेशा के लिए उज्जवल बने, यह उनके जीवन का एकमात्र लक्ष्य है।

    प्रियंका कहती हैं कि ऐसे में जब कि हिंदुस्तान में 6 से 18 साल की उम्र के 50 फीसदी बच्चे स्कूल नहीं जाते, कक्षा 3 से 5 के बीच 50 प्रतिशत लड़के और 58 फीसदी लड़कियां स्कूल छोड़ देती हैं हमारा फर्ज बनता है कि हम सभी अपने अपने स्तर पर बच्चों को शिक्षित बनाने की कोशिश करें और यह मेरा छोटा सा प्रयास है।