बीएमसी चुनाव को लेकर एनसीपी हुई एक्टिव

    Loading

    मुंबई. अगले साल होने वाली बीएमसी चुनाव (BMC Elections) को लेकर एनसीपी (NCP) भी एक्टिव हो गई है। गुरुवार को उपमुख्यमंत्री अजीत पवार (Deputy Chief Minister Ajit Pawar) ने प्रदेश कार्यालय में पार्टी के दक्षिण मुंबई और उत्तर मध्य मुंबई जिला के नेताओं की समीक्षा बैठक की। इस बैठक में पार्टी को मुंबई में भी मजबूत बनाने के लिए रणनीति पर चर्चा हुई। 

    पार्टी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि इस बैठक में हम लोगों ने दक्षिण मुंबई और उत्तर मध्य मुंबई जिला में पार्टी के कामों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस बैठक में स्थानीय स्तर पर उभरते समीकरणों का भी रिव्यु किया गया। बैठक में जिला अध्यक्ष समेत प्रमुख नेता मौजूद थे। 

    …तो एनसीपी और शिवसेना गठबंधन कर सकते हैं

    इन नेताओं का उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने मार्गदर्शन किया। एनसीपी पार्टी का ग्रामीण इलाकों में अच्छा आधार है, लेकिन मुंबई में वे अपना मजबूत जनाधार खड़ा नहीं कर सके। कांग्रेस ने आगामी बीएमसी चुनाव अपने बल पर लड़ने का ऐलान किया है। ऐसे में एनसीपी भी अपनी तैयारियों में जुट गई है। सूत्रों के मुताबिक अगर कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ती है तो एनसीपी और शिवसेना आपस में गठबंधन कर सकते हैं।