
मुंबई: समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के एक कथित सहयोगी रियाज़ भाटी (Riyaz Bhati) के खिलाफ एक कारोबारी का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उससे पैसे लेने के आरोप में मुंबई की वर्सोवा पुलिस (Police) ने मामला दर्ज किया है।
A new FIR has been registered against Riyaz Bhati, who along with former Mumbai police commissioner Param Bir Singh is absconding in an extortion case, at Versova police station in Mumbai
— ANI (@ANI) November 21, 2021
बता दें कि रियाज भाटी 23 जुलाई को दर्ज जबरन वसूली के एक मामले में वांछित था, जिसमें सह आरोपियों में मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह और बर्खास्त सहायक पुलिस निरीक्षक (एपीआई) सचिन वाजे शामिल हैं। एक कारोबारी की शिकायत पर भाटी के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया गया है।
कारोबारी की शिकायत के अनुसार, भाटी ने एक महिला के साथ आपत्तिजनक अवस्था में उसका वीडियो बनाकर उसे फंसाया और उससे 25 लाख रुपये की वसूली की। वर्सोवा पुलिस थाना के अधिकारी ने बताया, ‘‘शिकायतकर्ता के अनुसार उसने दो खातों से 25 लाख रुपये का भुगतान किया। हमने भाटी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 384 के तहत जबरन वसूली का मामला दर्ज किया है।”