Drug Peddler Nigerian

    मुंबई: मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की एंटी नारकोटिक्स सेल की बांद्रा यूनिट (Bandra Unit) ने गुप्त सूचना के आधार पर गोरेगांव (Goregaon) इलाके से एक ड्रग पेडलर (Drug Peddler) को गिरफ्तार (Arrested) किया है। पुलिस के अनुसार, यह एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग पेडलर है। जिसके पास से करीब 400 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद किया, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 60 लाख रुपए है। पुलिस ने पेडलर पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

    एंटी नारकोटिक्स सेल ने इससे पहले 22 अप्रैल को मुंबई के मालाड के मालवणी इलाके से एक नाइजीरियाई ड्रग पेडलर को अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1.12 करोड़ रुपए कीमत की 750 ग्राम एमडीएमए के साथ पांच प्लास्टिक बैग के साथ गिरफ्तार किया था। 

    एंटी नारकोटिक्स सेल की कार्रवाई जारी

    एंटी नारकोटिक्स सेल के डीसीपी दत्ता नलावडे के मुताबिक, गिरफ्तार किया गया तस्कर नाइजीरियाई मूल का है। एंटी-नारकोटिक्स सेल लगातार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ड्रग पेडलर्स पर शिकंजा कस रही हैं। इसी कड़ी में एंटी नारकोटिक्स सेल ने ये कार्रवाई की है।