Representative Image
Representative Image

    मुंबई. मुंबई में कोरोना (Corona) के मामले कम हो रहे हैं। जी उत्तर वार्ड धारावी (Dharavi) के बाद अब जी दक्षिण विभाग वर्ली कोलीवाड़ा और जीजामाता नगर में पिछले 12 दिनों में कोरोना के एक भी मरीज नहीं मिले हैं। इससे स्थानीय निवासियों ने चैन की सांस ली है। जी दक्षिण विभाग के अधिकारी के मुताबिक, इस विभाग में कोरोना का केवल एक ही सक्रिय मरीज है।

    एक समय था जब इस इलाके में सबसे ज्यादा मरीज थे। मुंबई में पहला कंटेन्मेंट जोन अप्रैल 2020 में वर्ली कोलीवाड़ा में ही घोषित किया गया था।  अधिकारी ने बताया कि 7 जून 2021 से वर्ली कोलीवाड़ा और जीजामाता नगर में कोई नया केस नहीं आया है।

    इससे पहले घनी आबादी वाले इस इलाके में अब तक 1,099 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 70 मरीजों की मौत हो चुकी है और 1,027 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं।