ठाकरे सरकार का बड़ा फैसला, मुंबई में अब फिर से देर रात तक सड़कों पर दौड़ेंगी BEST की बसें

    Loading

    मुंबई: कहते हैं कभी मुंबई (Mumbai) कभी सोती नहीं है, अब फिर से मुंबई शहर (Mumbai City) में देर रात (Late Night)तक काम करने वाले कार्मियों और लोगों को मुंबई की सड़कों (Streets) पर बेस्ट की बसें (BEST Buses) दौड़ती हुई दिखाई देगी। दरअसल बेस्ट (BEST) अगले सप्ताह सोमवार से देर रात 1 से 5 बजे की बीच उन क्षेत्रों में बस सेवा (Bus Service) शुरू करेगी, जहां रात (Night) के समय लोग अपने घर जाने के लिए यात्रा करते है।

    बेस्ट इस पहल से उन यात्रियों को राहत पहुंचना चाहती है जो इंडस्ट्रीज और ऑफिस से घर देर रात लौटते हैं।

    इन रूट पर शुरू होगी बस सेवा

    बेस्ट के महाप्रबंधक लोकेश चंद्र ने बताया कि अभी प्रारंभिक समय में बसें माहिम से कोलाबा डिपो, सायन से कोलाबा, माहिम से बोरीवली तक चलेगी। इसके साथ ही अन्य रूट पर भी बसें चलेंगी जिनमें सायन से  मुलुंड, सायन से बैकबे डिपो शामिल है। 

    रात में सफर करना आसान होगा

    गौरतलब है निर्धारित रूट पर बसें चलने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी,जिससे अब रात में सफर करना आसान हो जाएगा।