corona crisis

    Loading

    मुंबई: पिछले दो दिन से मुंबई (Mumbai) में कोरोना मरीजों (Corona Patients) की संख्या फिर बढ़ने लगी है। गुरुवार को मुंबई में कोरोना के 130 नए मरीज (New Patients) पाए गए। 24 घंटे में कोरोना से 90 मरीज ठीक हुए हैं। अप्रैल महीने के पहले सप्ताह में कोरोना मरीजों की संख्या 25 से 30 के बीच थी। उसके बाद से मरीजों की संख्या में धीरे-धीरे वृद्धि होकर यह संख्या अब 130 तक पहुंच गई है।

    बीएमसी के अनुसार, गुरुवार को मिले मरीजों में केवल 2 को ही अस्पताल में भर्ती करने की जरुरत पड़ी। 128 मरीजों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं मिले। कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की दर अब भी 98 प्रतिशत है। मुंबई में पिछले दो सप्ताह के दौरान एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है।

    महाराष्ट्र में मिले 233 नए मरीज

    महाराष्ट्र में कोरोना के 233 नए मरीज मिले हैं जबकि 173 मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में रिकवरी रेट 98.11 प्रतिशत है। राज्य में भी एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है।