Three cases of Omicron reported in South Korea, record 5,352 cases of covid-19
File

    Loading

    मुंबई: महाराष्ट्र में ओमीक्रोन (Omicron Maharashtra Updates) ने टेंशन बढ़ा दी है। जिसके चलते अब राज्य की उद्धव सरकार (Uddhav Govt) पूरी तरह से एक्शन मोड़ में है। मुंबई (Mumbai) में कोरोना (Coronavirus Pandemic) के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के मामले सामने आने के बाद सरकार ने 11-12 दिसंबर के लिए धारा 144 लागू की है। साथ ही रैलियों, जुलुस और मोर्चाओं पर भी रोक लगाई गई है। 

    ज्ञात हो कि राज्य में ओमीक्रोन के मामले सामने आने के बाद सरकार किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहती है। यही कारण है कि सरकार ने मुंबई में धारा 144 लागू की है। सरकार के इस फैसले का पालन न करने वालों पर आईपीसी की धारा 188 सहित अन्य कानूनी नियमों के तहत एक्शन लिया जाएगा। राज्य में ओमीक्रोन के अब तक कुल 17 मामले सामने आए हैं।  

    गौरतलब है कि राज्य के शुक्रवार को ओमीक्रोन के सात नए मामले सामने आए थे। जिसमें से तीन मामले मुंबई और चार केस पिंपरी चिंचवड से थे। मुंबई में ओमीक्रोन की चपेट में आने वाले लोगों की उम्र 48, 25 और 37 साल है। साथ ही पिंपरी चिंचवड से जो केस सामने आए है वो लोग नाइजीरियन महिला के साथ संपर्क में आए है।