Rani bagh

Loading

मुंबई: भायखला स्थित रानी बाग (Rani bagh) में प्राणी उद्यान गुड़ी पड़वा (Gudi Padwa) के दिन पर्यटकों (Tourists) के लिए छुट्टी के दिन भी खोला गया था। प्रशासन ने यह सोचकर कि सार्वजनिक छुट्टी होने के कारण अधिक संख्या में लोग रानी बाग पहुंचेंगे, लेकिन केवल 4,478 पर्यटक ही रानी बाग घूमने पहुंचे। इससे बीएमसी प्रशासन (BMC Administration) को 182650 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। 

प्राणी उद्यान के निदेशक डॉ. संजय त्रिपाठी ने बताया कि छुट्टी का दिन होने के बावजूद प्राणी उद्यान में काम करने वाले कर्मचारी ड्यूटी पर डटे रहे। सामान्य दिनों की तरह ही पर्यटक आए। डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि गुरुवार को साप्ताहिक छुट्टी रहेगी जिसकी वजह से रानी बाग पर्यटकों के लिए बंद रहेगा। शुक्रवार को आम दिनों की तरह पर्यटक रानी बाग घूमने आ सकेंगे।

पेंग्विन आने के बाद पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा हुआ

उन्होंने कहा कि रानी बाग में जानवरों और पक्षियों को देखने बड़े पैमाने पर लोग प्रतिदिन आ रहे हैं। रानीबाग में टाइगर, तेंदुआ, मगरमच्छ, लकड़बग्घे, हम्बोल्ट पेंग्विन, सियार, लोमड़ी, हिरण, नीलगाय, ब्लैकबग, हाथी, बंदर और मगरमच्छ सहित कई जानवर हैं। यहां पेंग्विन आने के बाद पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। देश-विदेश के कई पक्षी हैं जो पर्यटकों को काफी लुभाते हैं। हालांकि जिस उद्देश्य से सार्वजनिक अवकाश के दिन रानीबाग को खोला गया था अनुमान से बहुत कम पर्यटक रानी बाग विजिट के लिए आए। इससे पहले सार्वजनिक अवकाश के दिन 25 हजार से 32 हजार तक पर्यटक एक दिन में रानी बाग पहुंच कर रिकॉर्ड बना चुके हैं।