Sandipan Bhumre

  • भुमरे की मिल पर किसानों का 17 करोड़ 49 लाख रुपए बकाया

Loading

मुंबई. महाविकास आघाड़ी सरकार ( Maha Vikas Aghadi Government) में फलोत्पादन मंत्री एवं शिवसेना नेता संदिपान भुमरे (Sandipan Bhumre) को बड़ा झटका लगा है। चीनी आयुक्त ने औरंगाबाद (Aurangabad) स्थित भुमरे की चीनी मिल (Sugar Mill) को जब्त करने का आदेश जारी किया है। शरद सहकारी चीनी मिल (Sharad Cooperative Sugar Mill) पर किसानों का 17 करोड़ 49 लाख रुपए बकाया है। जिसको लेकर चीनी आयुक्त ने औरंगाबाद के जिलाधिकारी को जब्ती की कार्रवाई का आदेश दिया गया है।

औरंगाबाद जिलांतर्गत पैठण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से लागतार पांचवीं बार निर्वाचित संदिपान भुमरे की गिनती शिवसेना के कद्दावर नेताओं में होती है। पैठण तालुका क्षेत्र में उनकी शरद सहकारी चीनी मिल है। आरोप है कि शरद चीनी मिल ने किसानों के गन्ने का बकाया 17 करोड़ 49 लाख रुपए का भुगतान नहीं किया है। 

जिलाधिकारी ने चीनी मिल प्रबंधन को नोटिस जारी किया 

इस संदर्भ औरंगाबाद के जिलाधिकारी ने चीनी मिल प्रबंधन को नोटिस जारी किया है। औरंगाबाद के जिलाधिकारी सुनील चव्हाण चीनी आयुक्त के आदेश पर कैबिनेट मंत्री के चीनी मिल के खिलाफ किस तरह की कार्रवाई कारते हैं, इस पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं।