Deccan Queen Express

    Loading

    मुंबई: ट्रेन यात्रा को मनोरंजक बनाने के लिए मध्य रेल‍वे (Central Railway) ने डेक्कन क्वीन एक्सप्रेस (Deccan Queen Express) में ‘कन्वर्सेशन ऑन द मूव’ (Conversation on the Move) की शुरुआत की है। इस पहल के तहत ट्रेन (Train)में एक क्यूआर कोड को स्कैन कर एक इंटेलीजेंट चैटबॉट के माध्यम से यात्रा और इंफोटेनमेंट का इंटरैक्टिव अनुभव ले सकते हैं। 

    मध्य रेलवे के सीपीआरओ शिवाजी सुतार ने बताया कि आने वाले समय में 10 और एक्सप्रेस ट्रेनों में इसे शुरू करने की योजना बनाई गई है। इससे यात्रा के दौरान  विशेष रूप से अपने मार्ग के कुछ महत्वपूर्ण स्टेशनों का विवरण, घूमने की जगहें, खरीदारी, भोजन, कपड़े आदि जानकारी के अलावा क्विज़, गेमिंग, कहानियों, पौराणिक लोक कथाओं का आनंद चैटबॉट गूगल अनुवाद द्वारा आपकी पसंद की किसी भी भाषा में ले सकते हैं। 

    बताया गया कि 1 लाख से अधिक यात्रियों ने इसका अनुभव किया है। मुख्य रूप से यात्रा के विवरण, क्विज़ खेलने, पौराणिक और मनोरंजन सामग्री में लोग रूचि ले रहें हैं।