बिल कम नहीं किया, तो नहीं भरेंगे लोग

Loading

– बविआ नेताओं ने विद्युत अधिकारियों को चेताया

विरार. वसई- विरार क्षेत्र के सभी लोगों का पिछले 3 महीने तक का बिजली बिल माफ किए जाने की मांग विधायक क्षितिज ठाकुर ने की है. इस मामले को लेकर एक प्रतिनधिमंडल ने बिजली विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें पत्र दिया है.

बता दें कि महावितरण की ओर से मीटर रीडिंग किए बगैर गलत तरीके से बढ़ाकर बिजली बिल भेजे गए. ऑनलाइन भरे गए बिल को लेकर विधायक हितेंद्र ठाकुर, क्षितिज ठाकुर व संगठक सचिव, नगरसेवक अजीव पाटील के मार्गदर्शन में गुरुवार को बहुजन विकास आघाडी विरार पूर्व विभाग के कार्यकर्ताओं ने कार्यकारी अभियंता विरार पूर्व स्थित कार्यालय जाकर उन्हें निवेदन दिया है. 

वक़्त बढ़ाकर देने की मांग 

इस दौरान नगरसेवकों ने अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि लॉकडॉउन के कारण लोग 3 माह से घरों में है, लोगों के पास पैसे नहीं है, ऐसे में बढ़ाकर भेजे गए बिल को लोग कैसे भरे. इस बाबत विचार कर सभी बढ़े हुए बिल, नियमानुसार यूनिट सहित इंधन अधिभार व दंड ब्याज को कम कर बिल लोगों दे व उसे भरने के लिए उन्हें वक़्त बढ़ाकर देने की मांग की है अन्यथा क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति बिल नहीं भरेगा. इस दौरान सभापति प्रशांत राऊत,नगरसेवक महेश पाटील, प्रभाग ब सभापति, यज्ञेश्वर पाटील, महिला बाल कल्याण सभापति माया चौधरी, नगरसेवक विनय पाटील, नगरसेविका मिनल पाटील, चिरायू चौधरी, संगीता भेरे, हेमांगी पाटील, प्रतिभा पाटील, ममता सुमन व कार्यकर्ता प्रशांत लाड, स्वप्निल पाटील, विनोद पाटील, प्रणव चौधरी आदि उपस्थित रहे.