Income Tax Department raids in many places in Maharashtra, Deputy Chief Minister Ajit Pawar said – these are politically motivated raids
Photo:ANI

    Loading

    मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों को देखते हुए और भी कड़े प्रतिबंधों (Strict Restrictions) का एलान हो सकता है। उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Deputy Chief Minister Ajit Pawar) ने बुधवार की सुबह 9 बजे एक हाई लेवल मीटिंग (High Level Meeting) बुलाई है। इस बैठक में राज्य में नई पाबंदियों को लगाने पर चर्चा की जाएगी। अजित पवार ने कहा कि राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में मैंने स्वास्थ्य  मंत्री राजेश टोपे, मुख्य सचिव और वित्त सचिव समेत सभी प्रमुख अधिकारियों की सुबह 9 बजे अपने कक्ष में बैठक बुलाई है। 

    उन्होंने कहा कि इससे पहले दूसरी लहर के दौरान कुछ आदेश जारी किए गए थे, जिसका कार्यान्वयन जिला प्रशासन की तरफ से किया जा रहा था। अजित पवार ने कहा कि इस बार बेहतर होगा कि केवल एक ही आदेश जारी किया जाए। इसी उद्देश्य को लेकर बुधवार को बैठक होगी। 

     बैठक के बाद मुख्यमंत्री को जानकारी 

    अजित पवार ने कहा कि इस बैठक के बाद सारी बातों की जानकारी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मेरा अब तक का अनुभव यह है कि अगर फैसला राज्य के जनता के हित में हो तो मुख्यमंत्री तुरंत इसे मंजूरी दे देते हैं। वर्तमान में सरकार ने रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाया है। वहीं, मुंबई में 1 से 9 वर्ग के स्कूलों को 31 जनवरी तक बंद करने का फैसला लिया है। 

    लोकल पर फैसला होगा अहम

    कड़े प्रतिबंधों की तैयारी के बीच यह देखना अहम होगा कि सरकार लोकल ट्रेन को लेकर क्या फैसला लेती है। इसके अलावा कॉलेजों , सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल और धार्मिक स्थालों को खोले रखने पर भी सरकार का रुख अहम होगा। सवाल यह भी है कि क्या महाराष्ट्र सरकार, दिल्ली सरकार की तर्ज पर गैर आवश्यक सेवा से जुड़े कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम के बारे में क्या फैसला लेती है।