eople are facing problems due to closure of railway facility, demand to start Godavari and Kamayani

    Loading

    मुंबई:  यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने  विभिन्‍न गंतव्‍यों के लिए विशेष किराए पर समर स्पेशल ट्रेनें (Summer Special Trains) चलाने का निर्णय लिया है। 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल (Bandra Terminus-Gorakhpur Special) प्रत्येक शनिवार को बांद्रा टर्मिनस (Bandra Terminus) से शाम 7.25 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 6.25 बजे गोरखपुर (Gorakhpur) पहुंचेगी। यह ट्रेन 16 अप्रैल से 25 जून तक चलेगी। 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से 4.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 4 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 15 अप्रैल से 24 जून तक चलेगी। 

    09191 बांद्रा टर्मिनस-कानपुर अनवरगंज सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस से 4.55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 7 बजे कानपुर अनवरगज पहुंचेगी। यह ट्रेन 14 अप्रैल से 16 जून  तक चलेगी।  09192 कानपुर अनवरगंज-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को कानपुर अनवरगंज से 8।40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11।55 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 15 अप्रैल से 17 जून तक चलेगी। 

    09117 सूरत-सूबेदारगंज सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को सूरत से 6 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 8.40 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी। ट्रेन 15 अप्रैल से 17 जून 2022 तक चलेगी। 09118 सूबेदारगंज-सूरत सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक शनिवार को सूबेदारगंज से 7.55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 8 बजे सूरत पहुंचेगी।  ट्रेन 16 अप्रैल से 18 जून तक चलेगी। 

    बांद्रा एवं जयपुर के बीच समर स्‍पेशल ट्रेन

    यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस और जयपुर के बीच ग्रीष्‍मकालीन स्पेशल ट्रेन विशेष किराए के साथ चलाने का निर्णय लिया है। 09724 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर ग्रीष्‍मकालीन स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस से 9.30 बजे प्रस्थान कर और अगले दिन 6.55 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 14 अप्रैल से 30 जून 2022 तक चलेगी।  ट्रेन संख्या 09723 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस ग्रीष्‍मकालीन स्पेशल प्रत्येक बुधवार को जयपुर से 8.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 4.55 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। ट्रेन 13 अप्रैल से 29 जून तक चलेगी। बुकिंग यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू है। 

    मुंबई- मनमाड के बीच समर स्पेशल ट्रेनें

    मध्य रेलले सीएसएमटी मुंबई-मनमाड के बीच समर स्पेशल  ट्रेनें चलाएगा। 02101 दैनिक स्पेशल गाड़ी सीएसएमटी से 11 अप्रैल से 15 मई तक रोजाना 3.45 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात 8.28 बजे मनमाड पहुंचेगी। 02102 दैनिक स्पेशल गाड़ी मनमाड से 11 अप्रैल से 15 मई (3 तक 8.45 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 1.28 बजे सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी। बुकिंग  सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू है।