
मुंबई. पश्चिमी उपनगरों को जोड़ने वाले मेट्रो-7 से पश्चिम रेलवे के स्टेशन राम मंदिर को जोड़ने की योजना बनाई जा रही है। यात्रियों के लिए उपयोगी इस योजना पर एमएमआरडीए विचार कर रहा है। पिछले दिनों एमएमआरडीए के आयुक्त एसवीआर श्रीनिवास ने मेट्रो-7 एवं 2 के कार्यों का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने विचार किया कि मौजूदा राम मंदिर रेलवे स्टेशन और लाइन-7 पर आने वाले गोरेगांव (ई) मेट्रो स्टेशन को फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) के माध्यम से जोड़ा जा सकता है। अधिकारियों की टीम इस पर अध्ययन कर रही है। यदि इस योजना पर काम होता है, तो यात्री लोकल व मेट्रो दोनों का आसानी से उपयोग कर सकेंगे। इसके साथ ही मेट्रो लाइन-7 मौजूदा मेट्रो लाइन वन (घाटकोपर से वर्सोवा) को भी जोड़ रही है।
ट्रायल रन शुरू
राम मंदिर रेलवे स्टेशन पर पहले से ही एक एफओबी है। एमएमआरडीए चीफ के अनुसार गोरेगांव (पूर्व) मेट्रो स्टेशन से एक और एफओबी बनाकर दोनों साइड को जोड़ने की आवश्यकता है। एमएमआरडीए ने मेट्रो लाइन-7 और 2 ए के 20 किमी सेक्शन में ट्रायल रन शुरू कर दिया है। इन दोनों मेट्रो लाइनों को जनवरी 2022 तक पूरी तरह से खोले जाने का प्लान है।