Ramdas Athawale

    Loading

    मुंबई: मुंबई महानगरपालिका चुनाव (Municipal Elections) को लेकर बीजेपी (BJP) और मनसे (MNS) की बड़ी सभा हो चुकी है। शिवसेना (Shiv Sena) की 14 मई को बीकेसी मैदान में सभा होनी है। इस बीच, भारतीय रिपब्लिकन पार्टी (RPI (A)) ने शक्ति प्रदर्शन का निर्णय लिया है। महाराष्ट्र दिवस पर जिस मैदान में बीजेपी की सभा हुई थी, उसी चूनाभट्टी के सोमैया मैदान (Somaiya Maidan) में 28 मई को आरपीआई की रैली होनी है। जिसे पार्टी अध्यक्ष और केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास आठवले संबोधित करेंगे।

    सांताक्रूज के कालीना स्थित भीमछाया सांस्कृतिक केंद्र में आरपीआई का प्रदेश सम्मेलन आयोजित किया गया था। जिसमें पार्टी अध्यक्ष  रामदास आठवले  पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया। सम्मेलन की अध्यक्षता मुंबई प्रदेश अध्यक्ष गौतम सोनवणे ने की। इस अवसर पर आरपीआई के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश महातेकर, श्रीकांत भालेराव, एड।आशा  लांडगे, दयाल  बहादूर, सिद्धार्थ कासारे, रमेश गायकवाड,  विवेक पवार बालासाहेब गरुड,  ऋषि माली, संजय भिडे, हरिहर यादव, भावेश तण्णा, शंकर साठे, जयंती गडा, मुस्ताक बाबा, रमेश गौड, एड. अभया सोनवणे, ऊषा रामलू, नैना वैराट, नंदू साठे सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

    10 मई को राज्य व्यापी आंदोलन 

    केंद्रीय समाज कल्याण मंत्री राम दास आठवले ने कहा है कि पदोन्नति में आरक्षण के साथ ही वर्ष 2019 तक की झोपड़पट्टियों को मान्यता देने को लेकर रिपब्लिकन पार्टी 10 मई को राज्य भर में जिलाधिकारी कार्यालयों और सभी तहसीलदार कार्यालयों के सामने आंदोलन करेगी।