
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति में आए दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है। कभी कोई नेता अपनी पार्टी का साथ छोड़ विपक्ष के साथ हाथ मिलाता है। तो कभी कोई नेता विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोरता है। विवादित बयान और सुर्खियां बटोरने में सबसे पहले नंबर पर नाम संजय राउत (Sanjay Raut) का आता है। हाल ही में उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे की मुलाकात पर सवाल उठाए है।
ठाकरे गुट के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा, ‘एकनाथ शिंदे और राज ठाकरे की पुरानी पहचान है। वह बचपन के पुराने दोस्त भी हो सकते है या यह उनका पुराना प्यार अभी नज़र आ रहा है। उन्होंने आगे कहा, ‘मालेगांव में हुई मुलाकात के बाद उनकी भावना जाग गई होगी और इसलिए दोनों ने एक दूसरे के आंसू पोंछने के लिए मुलाकात की होगी।’
उद्धव ठाकरे की सभा से डरे मुख्यमंत्री
संजय राउत (Sanjay Raut) ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘हम कल रात हुई मुलाकात के बारे में क्या बात करेंगे? दोनों एक दूसरे के पुराने दोस्त हैं। कल मालेगांव में उद्धव ठाकरे की बड़ी सभा को देखने के बाद दोनों के बीच एक नई बात सामने आई है। उद्धव ठाकरे की सभा के बाद शायद दोनों की भावनाएं भड़क गई हैं। लिहाजा दोनों नेता एक-दूसरे के आंसू पोंछने के लिए जरूर मिले होंगे।’
मैच फिक्सिंग कर रहे राज ठाकरे
आगे संजय राउत (Sanjay Raut) ने राज ठाकरे की आलोचना करते हुए कहा कि, ‘महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना पार्टी बिना पंखों का कौवा है। 18 साल होने के बाद भी राज ठाकरे का राजनीतिक पर्यटन जारी है। फिलहाल उनकी मैच फिक्सिंग सत्ताधारियों के पास चल रही है। उन्होंने वही जारी रखना चाहिए।’
CM को नहीं कोई काम
उद्धव ठाकरे की बैठक के बाद अब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के भी मालेगांव में सभा कर सकते है। इस पर संजय राउत ने कहा, ‘मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को कोई काम नहीं है। तो अब न केवल उत्तर, बल्कि दक्षिण, दक्षिण-पूर्व, उत्तर-पश्चिम सभी बैठकें लेंगे। मुख्यमंत्री को यह समझना चाहिए कि किसान आत्महत्या क्यों कर रहे हैं।’