Sero Survey Updates

    Loading

    मुंबई: मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की तरफ से किए गए कोरोना के 14वें सीरो सर्वे रिपोर्ट में ओमीक्रॉन के सब वेरियंट (Sub-Variants of Omicron) ही पाए गए हैं। बीएमसी (BMC) ने मुंबई (Mumbai) से 230 नमूनों (Samples) को एकत्र कर उसकी जांच की थी। ये सभी 100 फीसदी सेंपल ‘ओमीकॉन’  सब वेरियंट से संक्रमित पाए गए।

    बीएमसी स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कोविड वायरस के आनुवंशिक सूत्र को निर्धारित करने से एक ही वायरस की 2 या अधिक वेरियंटों के बीच अंतर किया जा सकता है। जिसके अनुसार उपचार की सटीक दिशा निर्धारित करना आसान हो जाता है। इससे मरीजों का इलाज करना भी संभव है जो कोविड से अधिक प्रभावी ढंग से प्रभावित हैं।

    मिले ये वेरिएंट

    सीरो सर्वे रिपोर्ट के लिए जमा किए गए 230 सेंपल में से 28 फीसदी यानी 64 नमूने बीए 2.74 वेरिएंट के हैं, जबकि 20 फीसदी यानी 45 सेंपल बीए 2.75 वेरिएंट के हैं। 20 प्रतिशत यानि 45 नमूने बीए 2.76 वेरिएंट के पाए गए। 12 फीसदी यानी 28 सेंपल बीए 2.38 वैरिएंट के हैं। 8 फीसदी यानी 19 सेंपल बीए 5 वेरिएंट के हैं, जबकि 7 फीसदी यानी 18 सेंपल दूसरे वेरिएंट के हैं। 4 फीसदी यानी 9 सेंपल बीए 2.38.1 वेरिएंट के हैं। इसमें से 1 प्रतिशत यानी 2 सेंपल बीए 4 वेरियंट के हैं।

    230 मरीजों का आयुवार विश्लेषण

    • 0 से 20 वर्ष – 26 (11 प्रतिशत)
    •  21 से 40 वर्ष – 68 (30 प्रतिशत)
    • 41 से 60 वर्ष – 60 (26 प्रतिशत)
    • 61 से 80 वर्ष – 59 (26 प्रतिशत)
    • 81 से 100 वर्ष – 17 (7 प्रतिशत)

    कोविड संक्रमण के गंभीर लक्षण नहीं दिखे

    परीक्षण किए गए 230 नमूनों में 0 से 18 आयु वर्ग के 20 नमूने शामिल थे। जिनमें से 5 नमूने 0 से 5 वर्ष के आयु वर्ग के हैं, 5 नमूने 6 से 12 वर्ष के आयु वर्ग के हैं, जबकि 10 नमूने 13 से 18 साल के आयु वर्ग के थे। हालांकि, इन मरीजों में कोविड संक्रमण के कोई गंभीर लक्षण नहीं दिखे।

    230 परीक्षणों का टीकाकरण वार विश्लेषण

    कुल 230 संक्रमितों में से 74 को कोविड-19 वैक्सीन की एक भी खुराक नहीं मिली थी। इनमें से 19 को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उनमें से तीन को आईसीयू में उपचार की आवश्यकता पड़ी। जिसमें एक पुरुष मरीज की मौत हो गई। मरने वाले मरीज की उम्र 43 साल थी। वह मधुमेह और हृदय रोग से भी पीड़ित थे। लक्षण गंभीर होने के तीन दिन बाद उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।