जया बच्चन के समर्थन में उतरे शिवसेना नेता संजय राउत, ऐश्वर्या राय को लेकर कही ये बात

    Loading

    Shiv Sena leader Sanjay Raut came out in support of Jaya Bachchan, said- ‘Modi government is taking its anger out on her family…’: पनामा पेपर्स लीक (Panama Papers Leak) मामले में अचानक बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) का नाम सामने आने के बाद खलबली मच गई। दिल्ली के ED कार्यालय में सोमवार को ऐश्वर्या ने हजेरी लगाई थी। इसके बाद अभिनेत्री की तकरीबन छह घंटे तक पूछताछ हुई। ऐश्वर्या से ED की पूछताछ के बाद सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने राज्य सभा में केंद्र पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। अभिनेत्री जया बच्चन ने कहा कि आप जिस तरह की हरकते कर रहे है उससे आपके बुरे दिन बहुत जल्द आने वाले हैं। आपका रवैया बहुत गलत है। 

    अब तक पूरे मामले पर शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए संजय राउत ने कहा- ‘जया बच्चन को लेकर केंद्र सरकार की नाराजगी है वह खुलकर सबके सामने आ गई है। यहीं वजह है कि जया बच्चन के परिवार पर निशाना साधते हुए, उनके परिवार को परेशान किया जा रहा है।‘ 

    सांसद संजय राउत ने आगे कहा कि ‘ऐश्वर्या राय बच्चन के बाद अब केंद्र सरकार उनके परिवार के अन्य सदस्यों को नोटिस भेज देंगे। इस समय जया बच्चन विपक्षी पार्टियों में है। वह बार-बार उनकी कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े कर रही है इससे मोदी सरकार नाराज है। यही कारण है कि ईडी द्वारा उनके परिवार के सदस्य को नोटिस भेजी गई है।