एमआईडीसी में शिवसेना का मेडिकल कैंप,  165 लोगों ने लिया लाभ

Loading

मुंबई. शिवसेना शाखा. 76  की ओर से अंधेरी (पू.) के एमआईडीसी स्थित अष्टविनायक सोसायटी परिसर में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया, जिसका 165 लोगों ने लाभ लिया.

परिवहन मंत्री एड.अनिल परब के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम के बाबत शिवसेना उपविभाग प्रमुख अशोक मिश्रा ने बताया कि कैंप में नाक, कान, गला, दांत, आंख, डायबिटीज, हार्ट, सर्दी, बुखार आदि बीमारियों से संबंधित 165 लोगों की जांच की गई. कैंप आए लोगों का कुशल डाक्टरों ने परीक्षण कर उनका मार्गदर्शन किया.कैंप में कुछ ऐसे लोगों भी पहुंचे थे जो अति गंभीर रूप से बीमार थे, जिनको कोविड -19 का टेस्ट कराने की सलाह दी गई.इस मौके पर लोगों को मुफ्त में दवाईयां भी वितरित की गईं.

कैंप में एमआईडीसी, शांतिनगर के डॉक्टरों की टीम ने अपनी सेवाएं दीं.इस अवसर पर अतिथि के रूप में स्थानीय शिवसेना विधायक रमेश लटके, महिला विधान सभा संगठक मंदाकिनी कदम, शाखा प्रमुख शेखर भाटकर, शाखा संगठक स्मिता गुरव, अनिकेत पाटील, प्रथमेश लाड, सुरेंद्र धामणे, उत्तम शिंदे, लक्ष्मण गुरव, परीक्षित राऊत, राजेश दलवी व विनोद सहित शिवसेना कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे.