
मुंबई: दक्षिण मुंबई के डोंगरी स्थित चिल्ड्रन एंड सोसायटी के निरीक्षण गृह और मानखुर्द बालसुधार गृह (Mankhurd Childrens Home) की ही तरह राज्य के सभी बालसुधार गृहों में कौशल्य विकास केंद्र (Skill Development Centers) शुरु किए जाएंगे। यह जानकारी कौशल्य विकास, महिला व बालविकास मंत्री मंगलप्रभात लोढा (Mangalprabhat Lodha) ने दी है। लोढ़ा का मानना है कि बच्चों में शिक्षा के साथ ही कौशल्य विकास होना आवश्यक है। इसके लिए कौशल्य विकास और महिला व बालविकास विभाग प्रयत्नशील है।
मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा ने डोंगरी स्थित चिल्ड्रन एंड सोसायटी के निरीक्षण गृह में कौशल्य विकास केंद्र का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि चिल्ड्रन एंड सोसायटी के मानखुर्द (Mankhurd ) स्थित बाल गृह में फैशन डिजाइनिंग, फ्रेम डिजाइनिंग, कंप्यूटर का कौशल्यपूर्ण शिक्षण विद्यार्थियों को दिया जाएगा, जबकि डोंगरी निरीक्षण गृह में टाटा मोटर्स के मध्यम से तीन महीने का प्रशिक्षण वर्ग शुरु किया गया है। इसके तहत मोबाइल मरम्मत, दोपहिया और इलेक्ट्रिक का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उद्घाटन अवसर पर बाल विकास आयुक्त राहुल मोरे, कोंकण विभाग के उपायुक्त बापूराव भवाने, भव्यता फाउंडेशन के संस्थापक एवं अध्यक्ष कुलीन मणियार, प्रशिक्षक वृंदा कोटक, सई अंबुकर उपस्थित थे।
मानखुर्द और डोंगरी में समुपदेशन केंद्र खोला जाएगा
भव्यता फाउंडेशन संस्थापक कुलीन मणियार ने बताया कि बच्चों के भावी भविष्य को देखते हुए मानखुर्द और डोंगरी स्थित बाल गृह में समुपदेशन केंद्र खोला जाएगा। जिसके मध्यम से उनमें कौशल्य विकास का पाठ पढ़ाया जाएगा। इसके लिए संस्था की तरफ से दो प्रशिक्षकों की नियुक्ति की गयी हैं।