Smriti Irani and Mukhtar Abbas Naqvi did 'Dose Pe Charcha'

    Loading

    मुंबई. दो केंद्रीय मंत्रियों मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) और स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने माटुंगा (Matunga) के एक होटल में मसाला डोसा (Masala Dosa) खाया और लोगों से बातचीत भी की। दोनों मंत्री पोषण पर जागरूकता कार्यक्रम के सिलसिले में सोमवार को में मुंबई (Mumbai) में थे। फुर्सत में दोनों ने होटल में आम लोगों की तरह खाना खाया और वीआईपी (VIP) जैसी कोई व्यवस्था नहीं थी। दो केंद्रीय मंत्रियों को एक साथ खाना खाते देख वहां के लोग हैरान रह गए।

    स्मृति ईरानी और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, मंत्रालय द्वारा अल्पसंख्यक समुदायों की महिलाओं के लिए आयोजित पोषण जागरूकता अभियान (पोषण जागरूकता अभियान) कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आए थे। 

    महिला और बाल विकास मंत्री ईरानी ने धारावी में एक एकीकृत बाल विकास सेवा योजना केंद्र का भी दौरा किया, लाभार्थियों से बातचीत की और उनके घर भी गईं। उन्होंने आईसीडीएस परिसर में एक डिजिटल गुड्डी गुड्डा बोर्ड का भी उद्घाटन किया। इस बोर्ड का उपयोग ‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ’ के तहत जन्म के आंकड़ों को अपडेट और निगरानी करने के लिए किया जाता है।