जानें किस दिन चलेगी मुंबई-प्रयागराज के बीच स्पेशल ट्रेन

    Loading

    मुंबई:  यात्रियों की सुविधा के लिए मध्य रेलवे (Central Railway) ने मुंबई-प्रयागराज (Mumbai-Prayagraj) के बीच स्पेशल ट्रेन (Special Train) चलाई जाएगी। 01267 स्पेशल एलटीटी (LTT) से दिनांक 9 नवंबर को रात 10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन प्रयागराज जं.  (Prayagraj Jn.) रात 8.20 बजे पहुंचेगी। 01268 स्पेशल 10 नवंबर  को प्रयागराज जं. से रात 10 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 10  बजे एलटीटी पहुंचेगी। 

    ट्रेन कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, मानिकपुर, शंकरगढ़, नैनी स्टेशनों पर रुकेगी। स्पेशल ट्रेन संख्या  01267 के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर 5 नवंबर  को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी।

    पनवेल- मडगांव के बीच स्पेशल ट्रेन

    यात्रियों की सुविधा के लिए पनवेल-मडगांव के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। 01596 स्पेशल गाड़ी  को मडगांव से 7 नवंबर को 4 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 3.15 बजे पनवेल पहुंचेगी। 01595 स्पेशल गाड़ी पनवेल से 8 नवंबर को 6.15 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन शाम 6.45 बजे मडगांव पहुंचेगी। 

    ट्रेन करमली, थिविम, सावंतवाड़ी रोड, कुडाल, सिंधुदुर्ग, कंकवली, वैभववाड़ी रोड, राजापुर रोड, अदावली, रत्नागिरी, संगमेश्वर रोड, सावरदा, चिपलून, खेड़, मानगांव, रोहा स्टेशनों पर रुकेगी। बुकिंग विशेष शुल्क पर सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर आरंभ है।