train
Representative Photo

    Loading

    मुंबई. मध्य रेल द्वारा (Central Railway) नागपुर(Nagpur) और करमली/मुंबई (Karmali/Mumbai) और पुणे (Pune) और भगत की कोठी के बीच दिवाली (Diwali) और छठ त्योहार स्पेशल (Chhath Festival Special) की ट्रेनें चलाई जाएंगी। 01239 सुपरफास्ट स्पेशल 30 अक्टूबर से 20 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को नागपुर से दोपहर 3.50 बजे प्रस्थान(Departure) करेगी और अगले दिन 2.30 बजे करमली पहुंचेगी।

    01240 सुपरफास्ट स्पेशल 31अक्टूबर से 21नवंबर  तक प्रत्येक रविवार को करमली से रात 8.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 8.10 बजे नागपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन कल्याण (Kalyan), पनवेल (Panvel) के रास्ते चलेगी। 01247 सुपरफास्ट स्पेशल 29 अक्टूबर से 19 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को छत्रपति शाहू जी महाराज टर्मिनस (CSMT) से रात 10.55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 1.10 बजे नागपुर पहुंचेगी। 01248 सुपरफास्ट स्पेशल 30 अक्टूबर से 20 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को नागपुर से शाम 5.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 8.30 बजे छत्रपति शाहू जी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी।

    01249  स्पेशल   22 अक्टूबर से 19 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को पुणे से रात 8.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 7.55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। 01250 साप्ताहिक स्पेशल 23 अक्टूबर से 20 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को भगत की कोठी से रात 10.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 7.05 बजे पुणे पहुंचेगी। यह ट्रेन कल्याण, वसई होकर चलेगी।

    आरक्षित स्पेशल ट्रेन संख्या 01239, 01247, 01248 और 01249 के लिए विशेष शुल्क पर बुकिंग 18 अक्टूबर से सभी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और http://www.irctc.co.in/ पर आरंभ होगी। स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की जानकारी के लिए http://www.enquiry.indianrail.gov.in/ पर जानकारी  प्राप्त  कर सकते है।