श्री जीण मंगल पाठ व भजनों का आयोजन

Loading

भायंदर. श्री जीणमाता प्रचार मंडल द्वारा आषाढ़ी गुप्त नवरात्रि की नवमी के पावन पर्व पर भजन गायक प्रियंका गुप्ता द्वारा फेसबुक पर जीण मंगलपाठ व भजनों का लाइव प्रसारण किया गया. प्रियंका गुप्ता की शानदार प्रस्तुति ने ऐसा समा बाधां कि भक्तगण अपने-अपने घरों पर झूम उठे. जीणमाता के घर छोड़ कर जाने के प्रसंग में देवी जीण के भाई हर्ष ने अपनी रूठी हुई बहन से घर वापस जाने के लिए बहुत अनुनय-विनय की, पर वे नहीं मानी, इसको सुनाते हुए प्रियंका व  सभी लोग भावुक हो गए. सभी लोगों ने घर पर दीपक जलाकर मंगलपाठ किया. मंडल द्वारा हर महीने की शुक्ल पक्ष की अष्टमी को मालाड मंदिर में व नवमी को भायंदर में मंगलपाठ का आयोजन होता है. 

फेसबुक पर हुआ लाइव प्रसारण

अभी कोरोना संक्रमण के कारण लाकडाउन में मंदिरों में नहीं जा सकते, इसलिए हर महीने अष्टमी को दादी परिवार द्वारा व नवमी को फेसबुक लाइव का कार्यक्रम रखा गया.मंदिरों में पुजारियों द्वारा हर महीने ज्योत ली जाती है,जिससे क्रम नहीं टूटे. श्री जीणमाता प्रचार मंडल, मुंबई की ओर से लाकडाउन में सैकड़ों जरूरतमंदों को मालाड व मीरा-भायंदर में राशन सामग्री का वितरण किया गया.