BJP leader Narayan Rane accused Shiv Sena on BMC notice regarding Narayan Rane's bungalow, said this
File Photo: ANI

    Loading

    मुंबई. औरंगाबाद (Aurangabad) में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) की तरफ से गठबंधन को लेकर दिए गए बयान के बाद राज्य में राजनीति गरम गई है। शनिवार को शिवसेना सांसद संजय राउत (Shiv Sena MP Sanjay Raut) ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद स्पष्ट किया कि ठाकरे सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी। वहीं दूसरी तरफ, केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Union Minister Narayan Rane)ने संजय राउत पर निशाना साधते हुए कहा कि ठाकरे सरकार किसी भी समय गिर सकती है।   

    नारायण राणे ने मुंबई में आयोजित पत्रकार परिषद में शिवसेना सांसद संजय राउत से संबंधित सवालों का उत्तर देने से इंकार करते हुए कहा कि मैं जवाब क्यों दूं।

    हालांकि ईंधन की कीमतों में वृद्धि के मुद्दे के बारे में पूछे गए सवाल पर राणे ने कहा कि राज्य को उनके करों को कम करना चाहिए। ताकि ईंधन की दरों में कमी आए।  राणे ने कहा कि राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार कभी भी गिर सकती है। वह इसके लिए एक या दो महीने का समय नहीं देंगे।