mega block
File Photo

    Loading

    मुंबई: मध्य रेलवे (Central Railway) के ठाणे-दिवा (Thane-Diva) के बीच चल रहे 5वीं और 6वीं लाइनों पर दिवा (उत्तर) में ट्रेनों के डायवर्जन के लिए क्रॉसओवर को शुरू करने के लिए रविवार (Sunday) को 18 घंटे का विशेष ब्लॉक (Special Block) लिए जाने का निर्णय लिया गया है। ठाणे और दिवा के बीच स्पेशल इंफ्रास्ट्रक्चर ब्लॉक रविवार को सुबह 8 बजे से  सोमवार की रात्रि 2 बजे तक अप औऱ डाउन स्लो लाइन पर होगा। 

    सीपीआरओ शिवाजी सुतार के अनुसार, ब्लॉक के दौरान  सुबह 7.47 बजे से रात 11.52 बजे तक कल्याण से सीएसएमटी के लिए अप स्लो/सेमी-फास्ट सेवाओं को दिवा और मुलुंड के बीच अप फास्ट लाइन पर डायवर्ट किया जाएगा जो मुंब्रा और कलवा में नहीं रुकेगी। मुलुंड स्टेशन पर अप स्लो लाइन पर इसे पुनः रिडायवर्ट किया जाएगा। सीएसएमटी से 7.42 बजे से रात 1.15 बजे तक छूटने वाली डाउन स्लो/सेमी-फास्ट सेवाओं को मुलुंड और दिवा स्टेशनों के बीच डाउन फास्ट लाइन पर डायवर्ट किया जाएगा, जो कलवा और मुंब्रा स्टेशनों पर नहीं रुकेगी। दिवा स्टेशन पर डाउन स्लो लाइन पर पुनः इसे रिडायवर्ट किया जाएगा। ब्लॉक अवधि के दौरान कलवा और मुंब्रा स्टेशनों पर उपनगरीय सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। 

    ब्लॉक के दौरान चलेगी विशेष बसें 

    कोपर और ठाकुर्ली स्टेशनों के यात्रियों को क्रमशः डोंबिवली और कल्याण से ट्रेनों में यात्रा करने की की सलाह दी जाती है। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए ठाणे और कल्याण-डोंबिवली परिवहन उपक्रमों के समन्वय से विशेष बसें चलाने की व्यवस्था की है।

    ये  ट्रेनें रहेंगी रद्द

    शनिवार से शुरु हुई कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया गया। इनमें 12112 अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस,17611 नांदेड़-मुंबई एक्सप्रेस और 11030 कोल्हापुर-मुंबई कोयना एक्सप्रेस शामिल हैं। इसी तरह रविवार को निकलने वाली 11007/11008 मुंबई-पुणे-मुंबई डेक्कन एक्सप्रेस,12109/12110 मुंबई-मनमाड-मुंबई पंचवटी एक्सप्रेस,12071/12072 मुंबई-जालना-मुंबई जनशताब्दी एक्सप्रेस, 11401 मुंबई-आदिलाबाद नंदीग्राम एक्सप्रेस, 12123/12124 मुंबई-पुणे-मुंबई डेक्कन क्वीन, 12111 मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस,11139 मुंबई-गडग एक्सप्रेस,17612 मुंबई-नांदेड़ एक्सप्रेस,11029 मुंबई-कोल्हापुर कोयना एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 

    शॉर्ट टर्मिनेशन / शॉर्ट ओरिजिनेशन ट्रेनें

    सोमवार को निकलने वाली 11402 आदिलाबाद-मुंबई नंदीग्राम एक्सप्रेस,11140 गडग-मुंबई एक्सप्रेस  ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन / शॉर्ट ओरिजिनेशन होगा। 17317 हुब्बली-दादर एक्सप्रेस यात्रा आरम्भ की तिथि 18 दिसंबर को पुणे में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा और 17318 दादर-हुबली एक्सप्रेस यात्रा आरम्भ की तिथि 19 दिसंबर पुणे से ओरिजिनेट होगी।