bmc
फ़ाइल फोटो

    Loading

    मुंबई: बीएमसी (BMC) के सभी विभागों में पत्र स्वीकार (Accepting Letters) करने का समय अब 5 बजे तक किया गया है। पहले यही समय शाम 4.30 बजे था। कुछ हफ्ते पहले आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली (RTI activist Anil Galgali) ने बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल (BMC Commissioner Iqbal Singh Chahal) से समय बढ़ाने की मांग की थी। पत्र में उल्लेख किया गया था कि पत्र प्राप्त करने का समय बीएमसी मुख्यालय और अन्य विभागों में बढ़ाया जाए। 

    बीएमसी में अब सोमवार से शुक्रवार तक कार्यालय काम करता है। चूंकि शनिवार को छुट्टी है, इसलिए कार्यालय का समय अब शाम 6 बजे निर्धारित किया गया है, लेकिन पत्र स्वीकार करने का समय शाम साढ़े चार बजे तक है और इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

    आरटीआई कार्यकर्ता को किया सूचित

    सामान्य प्रशासन विभाग की मुख्य कर्मचारी अधिकारी संध्या व्हटकर ने अनिल गलगली को सूचित किया कि बीएमसी के प्रशासनिक कार्यालय के आने वाले आउटगोइंग सब-डिवीजन में नागरिकों से प्राप्त पत्र, शिकायत, आवेदन आदि शाम 5 बजे तक स्वीकार किए जायेंगे। इस बाबत सभी विभागाध्यक्षों/सहायक आयुक्तों को कार्यालय के सामने ऐसे पैनल लगाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि वे नागरिकों द्वारा स्पष्ट रूप से देखे जा सकें।