
मुंबई: रेल पथ, सिग्नलिंग प्रणाली और ओएचई के रख-रखाव के लिए पश्चिम रेलवे (Western Railway) के वसई रोड (Vasai Road) और वैतरणा (Vaitarna) स्टेशनों के बीच शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि में 11.50 से 2.50 बजे तक अप फास्ट लाइन पर और 1.30 बजे से 4.30 बजे तक 3 घंटों के लिए डाउन फास्ट लाइन पर रात्रिकालीन ब्लॉक (Block) लिया जायेगा।
सीपीआरओ सुमित ठाकुर के अनुसार ब्लॉक के दौरान ट्रेन नंबर 09101 विरार-भरूच मेमू अपने निर्धारित समय 4.35 बजे की बजाय 15 मिनट की देरी से विरार से 4.50 बजे प्रस्थान करेगी।
NO DAY BLOCK OVER WR ON SUNDAY 30th JANUARY, 2022
WR to undertake 3 hrs Jumbo Block between Vasai Road & Vaitarna stns on the intervening night of Saturday & Sunday, 29/30th Jan, 2022 to carry out maintenance work of tracks, signaling & overhead equipment@RailMinIndia @drmbct pic.twitter.com/KYwReEzhQi
— Western Railway (@WesternRly) January 28, 2022
पश्चिम रेलवे उपनगरीय खंड पर रविवार को कोई दिवसकालीन ब्लॉक नहीं होगा।