mega block
Representative Pic

    Loading

    मुंबई: पुलों के स्थायी डायवर्जन कार्य के लिए रविवार (Sunday) 22 मई को वानगांव (Wangaon) और दहानू रोड (Dahanu Road) स्टेशनों के बीच एक मेजर ट्रैफिक ब्लॉक (Traffic Block) होगा।  इस कारण पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनों को रेगुलेट, शॉर्ट टर्मिनेट/आंशिक रूप से निरस्‍त किया जाएगा।  

    पश्चिम रेलवे ने  ट्रैफिक ब्लॉक के समय अप मेन लाइन पर 7 बजे से 3 बजे तक और डाउन लाइन पर 12.20 से 1.20 बजे तक 1 घंटे का ब्‍लॉक लिया जाएगा। 

    इन ट्रेनों को किया गया निरस्त

    12921 मुंबई सेंट्रल-सूरत एक्‍सप्रेस, 12935 बांद्रा टर्मिनस-सूरत एक्सप्रेस, 12995  बांद्रा टर्मिनस-अजमेर एक्‍सप्रेस,09143 विरार-वलसाड मेमू, 09159 बांद्रा टर्मिनस-वापी मेम,12922 सूरत-मुंबई सेंट्रल एक्‍सप्रेस,12936 सूरत-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, 21 मई को छूटने वाली 12996 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस,  09084 दहानू रोड-बोरीवली मेमू, 09144 वापी-विरार मेमू, 93015 बोरीवली-दहानू रोड लोकल, 93025  विरार-दहानू रोड लोकल, 93024 दहानू रोड-दादर लोकल, 93030  दहानू रोड-चर्चगेट लोकल इसके अलावा 22 मई को कई ट्रेनें आंशित रूप से निरस्‍त एवं शॉर्ट टर्मिनेटेड होंगी।  22929 दहानू रोड-वडोदरा एक्सप्रेस दहानू रोड और भिलाड के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।  12480 बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्य नगरी एक्सप्रेस बांद्रा टर्मिनस और सूरत के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।  12933 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद कर्णावती एक्सप्रेस मुंबई सेंट्रल और वलसाड के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। 12490 दादर-बीकानेर एक्सप्रेस दादर और वापी के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी और वापी से प्रस्‍थान करेगी।  82901 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस मुंबई सेंट्रल और वापी के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी और वापी से प्रस्‍थान करेगी।  22955 बांद्रा टर्मिनस-भुज कच्छ एक्सप्रेस बांद्रा टर्मिनस और वलसाड के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी और वलसाड से प्रस्‍थान करेगी।