4 निजी अस्पतालों में सरकारी दर पर कोरोना का उपचार

Loading

– वसई-विरार मनपा ने दी जानकारी

विरार. वसई- विरार मनपा क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीज अब अपना उपचार सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर निजी अस्पतालों में करा सकते हैं. आयुक्त ने क्षेत्र के 4 निजी अस्पतालों को निर्धारत किया है. इन सभी अस्पतालों से संपर्क के लिए डॉक्टरों व हॉस्पिटल के मालिक का नाम व मोबाइल नंबर जारी किया है.यह जानकारी जनसंपर्क अधिकारी दीपक वझे द्वारा एक विज्ञप्ति जारी कर दी गई है.

बता दें कि इसके पूर्व भी मनपा द्वारा 5 निजी अस्पतालों में इलाज के लिए ऐसा ही दावा किया गया था, लेकिन उन अस्पतालों में मरीजों से उपचार के नाम पर भारी लूट की शिकायते मिल रही हैं. क्षेत्र में लगातार कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मनपा आयुक्त ने क्षेत्र के मरीजों का निजी अस्पतालों के माध्यम से उपचार कराने का एक बार फिर निर्णय लिया है. यदि किसी मरीज को कोई शिकायत अथवा आवश्यकता हो तो मनपा के हेल्पलाइन नंबर 0250-2334546/ 2334547 पर संपर्क कर सकता है.

इन अस्पतालों में होगा इलाज

वसई पूर्व के गोखिवारे स्थित प्लेटिनम हॉस्पिटल में डॉक्टर संजय पॉल के लिए साईली से 8692015216/ 9320835514पर संपर्क करें .  वसई पूर्व के एवरसाइन स्थित आईएसआईएस हॉस्पिटल में डॉक्टर सिल्वी जॉन के लिए के लिए साबू से 8655775000, 8655774200 पर संपर्क करें. 

वसई पश्चिम के बाभोला स्थित दत्तानी मॉल के समीप जनसेवा हेल्थकेयर एलएलपी में शैलेश ठाकुर 9923556483 व सचिन से 9172218124 पर पर संपर्क करें तथा विरार पूर्व के चंदनसार, जीएम फैक्ट्री के समीप गगन गिरी अपार्टमेंट स्थित वेलक्युअर हॉस्पिटल में डॉक्टर अतुल तिवारी से मोबाइल नंबर 7715848454 एवं 9607289888 पर संपर्क करें.