Tukaram Munde's strict action on high recovery corona hospitals

    Loading

    मुंबई: आईएएस अधिकारी तुकाराम मुंढे (IAS Officer Tukaram Mundhe) का एक फिर तबादला (Transfer) कर दिया गया है, लेकिन अभी तक उन्हें नई पोस्टिंग नहीं दी गई है। आईएएस अधिकारी तुकाराम मुंढे का परिवार कल्याण विभाग के निदेशक के पद से तबादला कर दिया गया है। इसके अलावा पांच अन्य आईएएस (IAS Officer) अधिकारियों का तबादला किया गया है। 

    भाग्यश्री बानाईत को विदर्भ वैधानिक विकास निगम, नागपुर के पद पर नियुक्त किया गया है। वी.एन. सूर्यवंशी को  अपर आयुक्त एमएमआरडीए के पद से हटा कर, आयुक्त, राज्य उत्पाद शुल्क की जिम्मेदारी दी गई है।  सौम्या शर्मा को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, नागपुर, एस. एम. कुर्ती  मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, भंडारा और एस.एस. चव्हाण को कृषि आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है।

    गौरतलब है कि आईएएस अधिकारी तुकाराम मुंढे का तबादला एक रिकॉर्ड बन गया है। 16 साल में अब तक तुकाराम मुंडे का 18 बार तबादला हो चुका हैं। तुकाराम मुंढे का दो महीने पहले तबादला हुआ था। इन दो महीनों में मुंढे ने स्वास्थ्य विभाग में अनुशासन लाने का प्रयास किया था। तुकाराम मुंढे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रभारी थे। दो महीने के भीतर मुंडे का फिर से तबादला कर दिया गया है।