Successful test of Kavach Anti collision Device
भारतीय रेल (प्रोफाइल फोटो)

    Loading

    मुंबई. कोरोना (Corona) की दूसरी लहर (Second Wave) लगभग समाप्त होने के बाद यात्रियों की बढ़ती आवाजाही और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने दैनिक आधार पर अनारक्षित विशेष ट्रेनें  (Unreserved Special Trains)चलाने का निर्णय लिया है।  सीपीआरओ सुमित ठाकुर के अनुसार, पैसेंजर और मेमू ट्रेनों को शुरू किया जा रहा है।  ट्रेन संख्‍या 09521/09522 राजकोट-सोमनाथ पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (दैनिक) का संचालन 16 अगस्त से चलेगी। 

    पोरबंदर-कानालुस पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (दैनिक) भी 16 अगस्त से चलेगी।  ट्रेन संख्‍या 09131/09132 आणंद-गोधरा मेमू स्पेशल ट्रेन (दैनिक), ट्रेन संख्‍या 09133/09134 आणंद-गोधरा मेमू स्पेशल ट्रेन (दैनिक), 16अगस्त से ट्रेन संख्‍या 09079 सूरत-वडोदरा मेमू स्पेशल ट्रेन (दैनिक) 18 अगस्त से, 09080 वडोदरा-भरूच मेमू स्पेशल ट्रेन (दैनिक) 16 अगस्त से , ट्रेन संख्‍या 09082 भरूच-सूरत मेमू स्पेशल ट्रेन (दैनिक), ट्रेन संख्‍या 09088/09087 सूरत-संजान मेमू स्पेशल ट्रेन (दैनिक), ट्रेन संख्‍या 09089/09090 विरार-संजान मेमू स्पेशल, ट्रेन संख्‍या 09095/09096 सूरत-नंदुरबार मेमू स्पेशल,  ट्रेन संख्‍या 09121/09122 उधना-पालधी मेमू स्पेशल, ट्रेन संख्‍या 09427/09428 आणंद-खंभात डेमू स्पेशल  ट्रेन संख्‍या 09429/09430 आणंद-खंभात डेमू स्पेशल, ट्रेन संख्‍या 09295/09296 वेरावल-देलवाडा मीटर गेज विशेष  अनारक्षित स्‍पेशल ट्रेनों के रूप में चलेंगी।

      यात्री स्‍पेशल ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www. enquiry. indianrail. gov. in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।