urfi-javed-should-be-arrested-for-her-nudity-by-mumbai-police-bjp-leader-chitra-wagh-appeals-urfi-javed-reacts

    Loading

    मुंबई: एक्ट्रेस और मॉडल उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर अपने कपड़ों को लेकर और अपने बोल्ड अंदाज़ के लिए सुर्ख़ियों में रहती हैं। उर्फी कई बार ऐसे अतरंगी कपड़े पहनती है, जिसे देख कई लोग भड़क जाते है। अपने इस अतरंगी फैशन के कारण उर्फी कई बार मुश्किल में फंस चुकी हैं। वहीं, अब बीजेपी नेता चित्रा वाघ (Chitra Wagh), उर्फी पर भड़क गई हैं। 

    चित्रा वाघ (Chitra Wagh) ने ट्वीट करते हुए मुंबई पुलिस से मांग की है कि वह उर्फी को गिरफ्तार करें। हालांकि, इस ट्वीट पर उर्फी जावेद ने भी कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी की महाराष्ट्र महिला मोर्चा अध्यक्ष चित्रा वाघ ने महाराष्ट्र टाइम्स में प्रदर्शित एक वीडियो को शेयर करते हुए मराठी में लिखा है, ‘छी…SSSS अरे…ये क्या चल रहा है मुंबई में। सड़कों पर, सार्वजनिक ठिकानों पर बेधड़क होकर नंगापन दिखाने वाली यह बाई…इसे रोकने के लिए मुंबई पुलिस के पास कोई IPC/CRPC की धारा है कि नहीं? तुरंत हथकड़ी पहनाएं इसे। एकतरफ मासूम महिलाएं और लड़कियां विकृति का शिकार हो रही हैं तो ये बाई और भी ज्यादा विकृतियां फैला रही हैं।’

    चित्रा वाघ (Chitra Wagh) का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इसके बाद उर्फी ने इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मॉडल ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘आप जैसी पॉलिटिशियन महिलाओं की सुरक्षा के सवाल को दबाने का काम कर रही हैं। जनता को मेरा टॉपिक उठा कर डाइवर्ट करने का काम कर रही हैं। क्यों नहीं आप वाकई उन महिलाओं के लिए काम करती हैं जिन्हें वाकई मदद की जरूरत है? महिलाओं की शिक्षा का सवाल है, लाखों रेप के केसेस पेंडिंग पड़े हुए हैं, इन मुद्दों को क्यों नहीं उठाती हैं?’

    चित्रा वाघ (Chitra Wagh) के ट्वीट करते ही इस पर कमेंट्स आने शुरू हो गए हैं। कुछ लोग चित्रा वाघ के समर्थन में है। वहीं, कुछ लोग चित्रा वाघ के खिलाफ कमेंट्स कर रहे हैं।