Viewing Deck at Dadar Chowpatty, Mumbai, Watch Video
Photo:Twitter/@AUThackeray

    Loading

    मुंबई: मुंबई (Mumbai) के दादर (Dadar) इलाके में बुधवार को व्यूइंग डेक (Viewing Deck) का उद्घाटन (Inauguration) किया गया है। महाराष्ट्र (Maharashtra) के पर्यटन और पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने व्यूइंग डेक का उद्घाटन किया। 

    इस मौके पर आदित्य ठाकरे ने बताया कि, इस व्यूविंग डेक से बारिश का पानी बाहर जाता था। डेक पर पहले काफी लोग आते थे लेकिन पहले ये काफी छोटा था। अब यहां पर्यटक आकर बैठ सकते हैं, योगा कर सकते हैं और समुद्र का नजारा भी देख सकते हैं। इसका नाम माता रमाबाई अंबेडकर स्मृति व्यूइंग डेक होगा।

    आदित्य ठाकरे ने ट्वीट करते हुए लिखा, दादर में इस डेक का उद्घाटन किया। यह एक स्टॉर्म वॉटर के पानी का आउटफॉल था जिसे अब बीएमसी द्वारा एक सुंदर दिखने वाले डेक में बदल दिया है। हम नागरिकों के लिए शहर की ओपन स्पेस को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करते हैं।