
मुंबई: मध्य रेलवे (Central Railway) ने गर्मी (Summer) के मौसम में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए एलटीटी (LTT), मुंबई (Mumbai) और बलिया/गोरखपुर (Ballia -Gorakhpur) के बीच 182 समर स्पेशल ट्रेनें (Summer Specials Trains) चलाने का निर्णय लिया है।
01025 स्पेशल एलटीटी से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को 1 अप्रैल से 29 जून तक दोपहर 2.15 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 1.45 बजे बलिया पहुंचेगी। 01026 स्पेशल 3 अप्रैल से 1 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को दोपहर 3.15 बजे बलिया से प्रस्थान कर तीसरे दिन 3.35 बजे एलटीटी पहुंचेगी।
मुंबई-गोरखपुर (104 सेवाएं)
01027 स्पेशल (सप्ताह में 4 दिन) एलटीटी से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को 2 अप्रैल से 30 जून तक दोपहर 2.15 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 2.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। 01028 स्पेशल (सप्ताह में 4 दिन) 4 अप्रैल से 2 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को दोपहर 2.25 बजे गोरखपुर से प्रस्थान कर तीसरे दिन 3.35 बजे एलटीटी पहुंचेगी। विशेष शुल्क पर बुकिंग सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू है। समय और हाल्ट की विस्तृत जानकारी के लिए www।enquiry।indianrail।gov।in देखें या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।
बांद्रा और बाड़मेर के बीच ग्रीष्मकालीन स्पेशल
यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे बांद्रा टर्मिनस और बाड़मेर के बीच विशेष किराये पर ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाएगी। 09037 बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर विशेष ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को बांद्रा टर्मिनस से शाम 7।25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 1।45 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। ट्रेन 1 अप्रैल से 17 जून तक चलेगी। 09038 बाड़मेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को बाड़मेर से रात 9 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 3.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। ट्रेन 2 अप्रैल से 18 जून तक चलेगी। बुकिंग ट्रेन संख्या 09037 की बुकिंग यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू है। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर उपलब्ध है।