Vistadome Coach

    Loading

    मुंबई. मध्य रेलवे (Central Railway) ने मुंबई-पुणे डेक्कन एक्सप्रेस (Mumbai-Pune Deccan Express) की सेवाएं 26 जून से बहाल करने का निर्णय लिया है। इस रूट पर यह ट्रेन पहली बार विस्टाडोम कोच (Vistadome Coach) के साथ चलेगी। पश्चिमी घाट के मनोहारी दृश्यों का आनंद अब मुंबई-पुणे मार्ग पर भी उठाया जा सकता है। फिलहाल मुंबई-मडगांव जन शताब्दी स्पेशल ट्रेन (Mumbai-Margao Jan Shatabdi Special Train) में विस्टाडोम कोच जोड़ा गया है। अब मुंबई-पुणे मार्ग पर यात्री माथेरान पहाड़ी (नेरल के पास), सोनगिर पहाड़ी (पलसधरी के पास), उल्हास नदी (जाम्ब्रुंग के पास), उल्हास घाटी, खंडाला एवं लोनावला आदि और दक्षिण पूर्व घाट खंड पर झरने, सुरंगें क्षेत्रों के पास से गुजरते हुए मनोहारी प्राकृतिक सुंदरता और प्रकृति को नज़दीक से देखने  का आनंद ले सकते हैं।

    इस विस्टाडोम कोच में चौड़ी खिड़की के शीशे और कांच की छत, घूमने योग्य सीटें और पुशबैक कुर्सियाँ आदि सुविधाएं शामिल हैं। 01007 डेक्कन एक्सप्रेस स्पेशल 26 जून से सीएसएमटी से प्रतिदिन सुबह 7 बजे रवाना होगी और उसी दिन 11.05 बजे पुणे पहुंचेगी।

    आज से शुरु होगी बुकिंग

    01008 डेक्कन एक्सप्रेस स्पेशल 26 जून से पुणे से प्रतिदिन दोपहर 3.15 बजे रवाना होगी और उसी दिन शाम 7.05 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी। बुकिंग सामान्य शुल्क पर 24 जून को सभी पीआरएस केंद्रों और www.irctc.co.in पर आरंभ होगी।

    मुंबई-पुणे-मनमाड और जालना के बीच ट्रेन सेवा बहाल

    मध्य रेलवे ने सीएसएमटी और पुणे, मनमाड और जालना के बीच स्पेशल ट्रेन सेवा बहाल करने का निर्णय लिया है। कोरोना में लॉकडाउन के चलते डेक्कन क्वीन सहित कई ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था। 02123 सीएसएमटी -पुणे डेक्कन क्वीन स्पेशल ट्रेन 25 जून और 02124 पुणे- सीएसएमटी डेक्कन क्वीन 26 जून से चलेगी। 02109 सीएसएमटी-मनमाड पंचवटी स्पेशल ट्रेन 26 जून एवं 02110 मनमाड-सीएसएमटी पंचवटी स्पेशल ट्रेन 25 जून से चलेगी। 02271 सीएसएमटी-जालना जनशताब्दी स्पेशल 25 जून से एवं 02272 जालना-सीएसएमटी जनशताब्दी 26 जून से चलेगी।01007 सीएसएमटी-पुणे डेक्कन एक्सप्रेस 26 जून से एवं 01008 पुणे-सीएसएमटी डेक्कन एक्सप्रेस 26 जून से चलेगी। ट्रेनों की बुकिंग सामान्य शुल्क पर 24 जून को सभी पीआरएस केंद्रों व वेबसाइट पर आरंभ होगी।