watch-video accident-averted-at-mumbai-airport-trolly-catches-fire-near-aeroplane

यह हादसा एयर इंडिया के विमान एआईसी-647 के पास हुआ।

    Loading

    मुंबई, मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) से बड़ी खबर सामने आई है। सोमवार को एयरपोर्ट के पास यात्रियों का सामान ले जाने वाली ट्राली को खींचने वाले ट्रैक्टर (Tractor Fire) में आग लग गई। यह ट्रॉली विमान के काफी नज़दीक थी। 

    रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा आज दोपहर 1 बजे घटी। यह हादसा एयर इंडिया के विमान एआईसी-647 के पास हुआ। यह विमान मुंबई से जामनगर जाने वाला था। बताया जा रहा है कि इस विमान में 85 लोग सवार थे। ट्रैक्टर में आग लगने के वजह से सभी लोग डर गए थे। गनीमत है की इस हादसे में विमान तक आग नहीं पहुंची। 

    आग लगते है तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और उन्होंने जल्दी से आग पर काबू पाया। वहीं, ट्रैक्टर में यह आग कैसे लगी फ़िलहाल इस बात की जांच की जा रही है। अच्छी बात यह है कि, इस हादसे में किसी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।

    एयर इंडिया के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में न तो कोई घायल हुआ है और न ही किसी की जान गई। वहीं, ट्रॉली खींचने वाले ट्रैक्टर में आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है।