water supply
प्रतिकात्मक तस्वीर

    Loading

    मुंबई. परेल  स्थित गोलनजी जलाशय में पुरानी पाइपलाइन (Old Pipeline) जोड़ने का कार्य किए जाने के कारण मंगलवार को परेल (Parel) के कई इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं (No Water Supply) होगी। बीएमसी (BMC) के जल विभाग का कहना है पानी सप्लाई नहीं होने के कारण लोगों को इस दिन संभाल कर पानी का उपयोग करने का निर्देश दिया है। 

    बीएमसी जलविभाग ने जानकारी दी है कि तालाब से आने वाले पानी को जमा कर रखने वाला परेल का गोलनजी जलाशय में पुरानी पाइपलाइन का जोड़ने का काम किया जाएगा। यह  काम मंगलवार को सुबह 10 बजे से शुरू होकर बुधवार की सुबह 10 बजे तक चलेगा। पुरानी पाइपलाइन को बदल कर यहां 750 मिमी व्यास की  पाइप और 450 मिमी व्यास की पाइप से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा 450 मिमी की दो पाइप को निकाला जाएगा।

    इन इलाकों में पानी की आपूर्ति बंद रहेगी

    इस दौरान परेल गांव, एकनाथ घाडी मार्ग, नानाभाई परलकर मार्ग, एसपी कंपाउंड, कालेवाड़ी , परशुराम नगर, जीजामाता नगर, अंबेवाड़ी , शेट्ये बाजार, मिंट कालोनी, रामटेकड़ी, स्प्रिंग मिल चाल, वाडिया अस्पताल परिसर, भाईवाडा गांव, हाफकिन आदि इलाकों में 24 घंटे पानी की आपूर्ति बंद रहेगी।