लॉकडाउन में कार्यरत वेस्टर्न रेलवे कर्मचारियों का सम्मान

Loading

– महिला कल्याण अध्यक्ष तनुजा कंसल ने दिए थर्मस,छतरियां

मुंबई. कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में भी अपनी ड्यूटी निभाने वाले पश्चिम रेलवे के कर्मचारियों का सम्मान किया गया. वेस्टर्न रेलवे वुमन वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन की अध्यक्षा तनुजा कंसल ने अलग-अलग विभागों के 38 कर्मचारियों को सम्मानित किया.

2 हजार कैश पुरस्कार की घोषणा 

सीपीआरओ रविंद्र भाकर के अनुसार लॉकडाउन में कार्य के प्रति समर्पित 38 कर्मचारियों को वेस्टर्न रेलवे वुमन वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन की अध्यक्षा तनुजा कंसल ने प्रत्येक को 2 हजार कैश पुरस्कार की घोषणा की. इसके अलावा जगजीवन राम अस्पताल के पैरामेडिकल स्टॉफ को 50 हजार के 250 थर्मस बांटे गए. 432 ट्रैक मेंटेनर को 1 लाख के छाते और आरपीएफ बैरक में एक 75 हजार का फ्रीजर भी महिला अध्यक्ष तनुजा कंसल के नेतृत्व में उपलब्ध कराया गया.उन्होंने कहा कि इससे कर्मचारियों को और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी.