
मुंबई: रविवार, 9 जुलाई, 2023 को पश्चिम रेलवे के उपनगरीय खंड पर कोई दिवस कालीन ब्लॉक नहीं रहेगा। ट्रैक, सिग्नलिंग सिस्टम और ओवर हेड वायर के रख-रखाव के लिए पश्चिम ने 8 और 9 जुलाई की के बीच की मध्यरात्रि को माहिम जंक्शन और सांताक्रुज स्टेशनों के बीच डाउन धीमी लाइन पर रात 11.30 बजे से भोर 4.30 बजे तक 5 घंटे का जम्बो ब्लॉक लेने का फैसला किया है।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि ब्लॉक के दौरान डाउन धीमी लाइन की सभी ट्रेनें मुंबई सेंट्रल और सांताक्रुज स्टेशनों के बीच डाउन फास्ट लाइनों पर चलाया जाएगा। परिवर्तित मार्ग पर चलने वाली ये ट्रेनें प्लेटफॉर्म की अनुपलब्धता के कारण महालक्ष्मी, प्रभादेवी और माटुंगा रोड स्टेशनों पर नहीं रुकेंगी और प्लेटफॉर्म की अपर्याप्त लंबाई के कारण लोअर परेल, माहिम और खार रोड स्टेशन पर डबल हॉल्ट दिया जाएगा। ब्लॉक के कारण कुछ अप एवं डाउन उपनगरीय ट्रेनें निरस्त रहेंगी।
मुंबई उपनगरीय विभागात पश्चिम रेल्वेद्वारे शनिवार ८ व रविवार ९ जुलै २०२३ मधील मध्यरात्री, माहिम आणि सांताक्रुझ स्थानकांदरम्यान २३:३० ते ०४:३० वाजेपर्यंत डाउन धीम्या मार्गावर जंबो ब्लॉक घेण्यात येणार आहे.#WRupdates #JumboBlock #Mumbai pic.twitter.com/JsL2oeRJ4K
— Western Railway (@WesternRly) July 8, 2023
मध्य रेलवे पर जानें यहां है ब्लॉक
ट्रैक, सिग्नलिंग सिस्टम और ओवर हेड वायर के रख-रखाव के लिए मध्य रेलवे के तीनों लाइन पर ब्लॉक ले रहा हैं। मेन लाइन पर ब्लॉक विद्याविहार और ठाणे स्टेशनों के बीच सुबह 11.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक लिया जाएगा। इस दरमियान लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचने वाली अप मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को ठाणे स्टेशन पर अप फास्ट लाइन पर डायवर्ट किया जाएगा और विद्याविहार स्टेशन पर 6वीं लाइन पर पुनः डायवर्ट किया जाएगा और ये अपने गंतव्य पर 10 से 15 मिनट की देरी से पहुंचेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली डाउन मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को विद्याविहार स्टेशन पर डाउन फास्ट लाइन पर डायवर्ट किया जाएगा और ठाणे स्टेशन पर 5वीं लाइन पर पुनः डायवर्ट किया जाएगा और ये अपने गंतव्य पर 10 से 15 मिनट की देरी से पहुंचेगी। हार्बर लाइन पर कुर्ला और वाशी सेक्शन के बीच सुबह 11.10 बजे से शाम 4.10 बजे तक ब्लॉक लिया जाएगा।