पश्चिम रेलवे ने पहुंचाया 3.79 करोड़ लीटर दूध

Loading

– 51 मिल्क ट्रेनें चलाकर बनाया रिकार्ड

– 6.45 करोड़ की आय

मुंबई. देशव्यापी लॉकडाउन में पश्चिम रेलवे ने पार्सल स्पेशल ट्रेन, मालगाड़ियों से देश भर में मेडिकल उपकरण, दवा, खाद्यान्नों आदि आवश्यक वस्तुओं का परिवहन किया.इसके अलावा पश्चिम रेलवे ने 23 मार्च से अब तक 3.79 करोड़ लीटर दूध पहुंचाने का कार्य किया है. इस दौरान 51 रेक के माध्यम से 882 आरएमटी दूध ले जाया गया. गुजरात के पालनपुर से हरियाणा के पलवल स्थित हिन्द टर्मिनल तक पश्चिम रेलवे ने दूध की सप्लाई में योगदान दिया.इसके लिए जीएम आलोक कंसल ने रेलवे टीम की सराहना की.

पश्चिम रेलवे ने 22 से 31 मार्च तक 33.32 लाख लीटर, अप्रैल माह में 1.09 करोड़ लीटर, मई में 1.28 करोड़ लीटर और 28 जून तक 1.09 लीटर दूध इस तरह कुल मिलाकर 37 हजार टन दूध का परिवहन किया.इससे वेस्टर्न रेलवे को लगभग 6.45 करोड़ की आय हुई है.