baby
File Photo

Loading

– सीआर हेल्प टीम की सराहना

मुंबई. एलटीटी से पाटिलपुत्र जा रही स्पेशल ट्रेन में एक गर्भवती महिला यात्री ने बच्चे को जन्म दिया. यह घटना गुरुवार को हुई. 30 वर्षीय महिला सोनी देवी स्पेशल ट्रेन 03202 एलटीटी-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से परिवार के साथ पटना के लिए सफर कर रही थी. जब ट्रेन इगतपुरी स्टेशन पहुंच रही थी, तब सोनी देवी को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई.

जच्चा-बच्चा दोनों ठीक 

ट्रेन के गार्ड  एस.बी. जगदाने ने इगतपुरी के डिप्टी स्टेशन मैनेजर राहुल कुमार को सूचना दी.महिला को ट्रेन में ही प्रसव हो गया.ट्रेन के इगतपुरी पहुंचने पर स्टेशन प्रबंधक, डॉ रजनीश के साथ उस कोच में पहुंचे. ड्यूटी पर आरपीएफ और जीआरपी  की मदद से स्टेशन प्रबंधक ने नवजात बच्चे और परिवार के साथ महिला यात्री को नीचे उतारा,फिर उन्हें आगे के इलाज के लिए इगतपुरी के ग्रामीण अस्पताल में भेज दिया गया.जच्चा-बच्चा दोनों ठीक हैं. मध्य रेल की मेडिकल,ऑपरेटिंग -आरपीएफ टीम की त्वरित कार्रवाई के लिए परिवार ने उनका आभार मानते हुए रेलवे को  धन्यवाद दिया.